Breaking News

आधुनिक कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक Modern company employees and drivers are made aware of road safety

गम्हरिया : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम के क्रम में बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो की ओर से कांड्रा के पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड कम्पनी के सभी प्रकार के वाहन चालकों एवं कर्मचारियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोग सड़क सुरक्षा मानकों को नहीं अपना रहे हैं, नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसे देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों से वाहन धीरे चलाने, नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाने सहित हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित साइक्लिस्ट संतोष मिश्रा द्वारा सडक पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किए जाने के बावत बताया गया। उन्होंने कहा कि अगर हम सड़क सुरक्षा के नियमों का सही से पालन करें और ट्रैफिक नियमों को पालन करें तो सड़क में दुर्घटना होने और मृत्यु होने वाली संख्याओं को कम किया जा सकता है। बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाना है। इस मौके पर इन पदाधिकारियों के अलावा मोटरयान निरीक्षक दिलीप कुमार, रवि प्रसाद, जिला सडक सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड इंजीनियर एनालिस्ट आशुतोष कुमार सिंह, धृत कुमार आदि भी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close