गम्हरिया : थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था को लेकर गुरुवार को कांड्रा थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। कांड्रा थाना परिसर से प्रारम्भ होकर यह फ्लैग मार्च स्टेशन रोड, हाट- बाजार समेत एसकेजी कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने कहा कि पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे। वही इस फ्लैग मार्च में कांड्रा थाना प्रभारी के साथ जिला पुलिस के जवान भी शामिल थे।
0 Comments