गम्हरिया : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार, 30 जनवरी को गम्हरिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रातः 11बजे गम्हरिया प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात प्रार्थना सभा कर 'जय बापू, जय संविधान' रैली निकाली जाएगी। यह रैली प्रखंड परिसर से प्रारम्भ होकर लाल बिल्डिंग पहुंच कर सम्पन्न होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुलकान्त झा ने जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में उंक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है।
0 Comments