गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया के एनएसएस विभाग द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया जमशेदपुर में विश्व हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ इंडिया के डिवीजनल जोनल मैनेजर मोहम्मद अनवर जमाल उपस्थित थे। इसके अलावा उनके साथ बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वजीत और संजीव प्रसाद भी मौजूद रहे। इस मौके पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व एनएसएस सेवा योजना अधिकारी नवल चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि को कॉलेज के मोमेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया पॉल, द्वितीय पूनम बिरुआ तथा तृतीय फेलिक्स विंसेंट रही जबकि क्विज प्रतियोगिता में कोमल मिश्रा ने प्रथम, गंगोत्री बानरा ने द्वितीय व मुस्कान अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बैंक प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा केवल एक संवाद ही नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। भारत के विभिन्न हिस्सों में हिंदी बोली जाती है। इसे राजभाषा का दर्जा भी दिया गया है। अभी भारत देश में कई ऐसे सरकारी संस्थान है जहां हिंदी भाषा में ही सभी कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रमुख प्रो0 अकींचन, प्रो0 निधि, प्रो0 अंजलि, प्रो0स्वाति, प्रो0 रितिका आदि भी उपस्थित थे।
0 Comments