कांड्रा : आदिवासी एभेन अखाड़ा की ओर से कांड्रा के हरिहरपुर-श्रीरामपुर फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 48 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हांसदा स्पोर्टिंग और प्रेम स्पोर्टिंग टीम के बीच खेला गया जिसमें हांसदा स्पोर्टिंग विजयी रही। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फुटबॉल कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने विजेता टीम हांसदा स्पोर्टिंग को एक लाख नकद तथा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं उप विजेता रही प्रेम स्पोर्टिंग को आदिवासी एभेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू द्वारा साथ 80 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। तीसरे स्थान पर रही आदिवासी एभेन अखाड़ा हरिहरपुर की टीम व चौथे स्थान पर रही जय जगन्नाथपुर स्पोर्टिंग को 40 हजार रुपए नकद, पांचवें स्थान पर रही नायक ब्रदर्स, छठे स्थान पर रही आदिवासी एभेन अखाड़ा जूनियर, सातवें स्थान पर रही जूनियर एफसी तथा आठवें स्थान पर रही एकेएसएम राहड़गोड़ा की टीम को क्रमशः 20-20 हजार रुपए नकद देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट रेफरी, मैन ऑफ द सीरीज और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो केंद्रीय सदस्य समाजसेवी कृष्णा बास्के, पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राम हांसदा, समाजसेवी गौतम महतो आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अखाड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद हांसदा, उपाध्यक्ष विरमल टुडू, महासचिव राजेश भगत, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार महतो, राजेन कुमार टुडू, दीपक सिंह सरदार, सचिव अनिल सरदार, सह सचिव कालीचरण सरदार, संरक्षक गोरखा हांसदा, संयोजक बुद्धेश्वर नायक, बैजनाथ मार्डी आदि की प्रमुख भूमिका रही।
0 Comments