Breaking News

पटमदा के बारूबेड़ा और बोड़ाम के हथियाडीह में मेला आयोजित Fair organized in Barubeda of Patamda and Hathiyadih of Bodam

पटमदा : पटमदा प्रखंड के कुमीर पंचायत अंतर्गत बारूबेड़ा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बारूबेड़ा मेला कमेटी की ओर से किया गया। कमेटी के प्रभाकर कोड़ा ने बताया कि इस वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से मेला का आयोजन कर ग्रामीण सांस्कृतिक और सभ्यता की रक्षा करने का प्रयास किया गया ताकि प्राचीन सभ्यता जीवित रखा जा सके। इस दौरान छऊ नाच, मुर्गापाड़ा, गंगा मन्ना पश्चिम बंगाल से टुसू प्रतिमा के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया। मेला को सफल बनाने में सोलो आना मेला कमेटी का  सहयोग रहा। वहीं, दूसरी ओर बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया पंचायत के हथियाडीह गांव में ग्रामीणों के सहयोग से मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मानिक महतो ने शामिल होकर ग्रामीणों द्वारा मेला आयोजन पर प्रशंसा की। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि मानिक  महतो, चंद्रकेतु हांसदा, महापद सिंह, कालीराम हांसदा, तपन महतो, सुनील सिंह, विष्णुपद महतो, गोपाल, सुकदेव आदि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close