गम्हरिया : जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, गम्हरिया में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-2024 का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में जिले के सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों के काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी मेटालर्जी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रंजीत कुमार प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि संस्थान के प्राचार्य सह जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे प्रदर्शनियों के बारे में जानकारी लिया। बच्चो द्वारा प्रदर्शित नमूनों की उन्होंने सराहना की। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी प्रतिभाएं उजागर होती है जो उन्हें और आगे बढ़ने की ओर प्रेरित करता है। इस मौके पर निर्णायक के रूप में एनआईटी के मेटालर्जी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक प्रियदर्शी, गायत्री शिक्षा निकेतन के विरेंद्र कुमार और श्रीनाथ बीएड कॉलेज की सहायक प्रोफेसर लीना महंता थी। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कल्याणपुर के छात्र- छात्राओं ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान एस एस +2 उच्च विद्यालय चांडिल एवं तृतीय स्थान सीएम एसओई एनआर विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को संस्थान के प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंकज कुमार, आर लक्ष्मण राव, किशोर प्रसाद, सोमनाथ मंडल, डॉ0 मनीला कुमारी, अनुभा सिंह, प्रभात कुमार मांझी, दशरथ महतो, राजकिशोर महतो, राजकिशोर कर्मकार, मंतोष का सराहनीय सहभागिता रही l
0 Comments