गम्हरिया : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं कल्याण विभाग की ओर से अभ्यास बालिका मध्य विद्यालय, गम्हरिया परिसर में सत्र 2024-25 के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो द्वारा कुल 209 छात्र-छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराया गया। है। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।
0 Comments