Breaking News

बालीजुडी में मनाई गई पोटका के पूर्व विधायक स्व0 सनातन माझी की 84वीं जयंती The 84th birth anniversary of former Potka MLA Late Sanatan Majhi was celebrated in Balijudi

जादूगोड़ा : पोटका के पूर्व विधायक स्व0 सनातन माझी की 84वीं जयंती   जादूगोड़ा से सटे बालीजुडी( बस स्टैंड) में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व0 सनातन माझी स्मारक समिति बालीजुडी के अध्यक्ष अनिल मुर्मू ने किया। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार तथा राज्य के शिक्षा मंत्री  रामदास सोरेन ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दोनों नेताओं ने पोटका विधानसभा में  शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। कार्यक्रम के आयोजक स्व0 सनातन माझी स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल मुर्मू ने कहा कि स्व0 सनातन माझी ऐसी शख्शियत थे कि उन्हें हर कोई याद करता है व उनके विचारों को आत्मसात करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि अविभाजित सिंहभूम जिले में 12 सालों तक कांग्रेस के कोल्हान जिलाध्यक्ष रहते हुए पोटका एलवीएस डिग्री कॉलेज समेत शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र ने उन्होंने कई काम किया। उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।कहा कि वे काफी सरल व मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी थे। इस मौके पर स्व0 सनातन माझी पुत्र बाबु माझी, उपाध्यक्ष हितेश भकत, मुखिया बिदेन सरदार, पंचायत अध्यक्ष  शिबु राम सोरेन, धिरोल पंचायत अध्यक्ष  दाखिन टूडू, कालिकापुर पंचायत अध्यक्ष सुधांशु भकत, ग्वालकाटा पंचायत सचिव भवोतोश भकत, स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल मुर्मु, महासचिव फ़ुर्माल मुर्मु, कोषाध्यक्ष मातुराम सोरेन, सदस्य गोविन्द भुमिज, भोलानाथ सरदार, श्रीशोर सरदार, विशु मार्डी, शंकर मुर्मु, शक्ति माड़ी, गणेश मुर्मु आदि उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close