Breaking News

पंचायतों में शिविर लगाकर मइँया सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन की समीक्षा की जाएगी- बीडीओ By organizing camps in panchayats, the applications of the beneficiaries of Maiya Samman Yojana will be reviewed- BDO

गम्हरिया : प्रखंड के नागरिकों को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को सफल बनाने के लिए बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने अपील किया है। उन्होंने कहा है कि गम्हरिया प्रखंड के नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं, को इस योजना का पूरा लाभ देने के लिए प्रशासन द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। बताया कि प्रथम चरण में जिन माताओं ने पहले ही योजना के लिए फॉर्म भरे हैं, उनके आवेदन की पुनः समीक्षा की जाएगी। इसके लिए गांव और पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में आवेदन से संबंधित किसी भी गलती या छूट को सुधारने का अवसर दिया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि पात्र महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं दूसरे चरण में सभी महिलाएं जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी ताकि किसी भी पात्र महिला को योजना से वंचित ना रहना पड़े। यह योजना क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार की गई है और इसे सफल बनाना प्राथमिकता है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से योगदान और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों के साथ मिलकर इस योजना को प्राथमिकता के रूप में पूरा करेंगे और इसे हर संभव सफल बनाएंगे। बीडीओ ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस योजना में सक्रिय भागीदारी रखें और इसकी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग दें।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close