गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया उषा मोड़ के समीप बोल्डर लदा हाइवा द्वारा पीछे से हाइड्रा में जोरदार टक्कर मार दी गई। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों वाहनों का चालक बाल बाल बच गया। किन्तु बीच सड़क पर दुर्घटना होने के कारण आपस में सट गए. उक्त मुख्यमार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। इस दौरान करीब आधा किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे एक घन्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया गया है कि हाइड्रा ऊषा मोड़ के समीप घूम रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को अलग कर सड़क से हटाया। इसके बाद उंक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह सुचारू हुआ। इस जाम के कारण करीब एक घन्टे तक लोग राहगीर परेशान रहे।
बोल्डर लदे हाइवा ने हाइड्रा को मारी टक्कर, एक घन्टे तक रहा सड़क जाम A boulder laden Hiva hit a hydra, the road remained blocked for an hour
गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया उषा मोड़ के समीप बोल्डर लदा हाइवा द्वारा पीछे से हाइड्रा में जोरदार टक्कर मार दी गई। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों वाहनों का चालक बाल बाल बच गया। किन्तु बीच सड़क पर दुर्घटना होने के कारण आपस में सट गए. उक्त मुख्यमार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। इस दौरान करीब आधा किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे एक घन्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया गया है कि हाइड्रा ऊषा मोड़ के समीप घूम रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को अलग कर सड़क से हटाया। इसके बाद उंक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह सुचारू हुआ। इस जाम के कारण करीब एक घन्टे तक लोग राहगीर परेशान रहे।
0 Comments