Breaking News

फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार सांता क्लॉज बनकर जादूगोड़ा के सबर जनजाति के गांव खड़िया कोचा पहुंचे, कपकपाती ठंड में ठिठुर रहे 26 सबर परिवारों के बीच बांटे कम्बल, समेत गर्म कपड़े, ठंड से मिली राहत, सबरो के खिले चेहरे Film actress Madhuri Dixit's fan Pappu Sardar dressed as Santa Claus reached Kharia Kocha village of Sabar tribe in Jadugoda and distributed blankets among 26 Sabar families shivering in the freezing cold

जादूगोड़ा: कपकपाती ठंड से ठिठुर रहे जादूगोड़ा के खड़िया कोचा के 26 सबर परिवार के बीच सांता क्लॉज बनकर मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का फैन पप्पू सरदार पहुंचे व बच्चे,बूढ़े, महिलाओं व नौनिहालों के बीच कम्बल, ऊनी टोपी, स्वेटर, टॉफी, बिस्कुट, कपड़े धोने की सामग्री का वितरण किया। इधर ठंड से बचने का सामान पाकर गरीब सबर जनजाति को जहां उन्होंने ठंड से राहत महसूस हुआ वही उनके चेहरे खिल उठे। पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत अंतर्गत झरिया गांव के खड़ियाकोचा में रह रहे 26 सबर परिवार के लिए  बृहस्पतिवार का दिन खुशियां लेकर आया। जादूगोड़ा, नरवा पहाड़  मुख्य सड़क स्थित झरिया गांव से दो किलोमीटर अंदर पहाड़ी की तलहटी पर बसा खड़ियाकोचा पैदल चलकर वे पहुंचे व सबर जनजाति के लोगों के बीच सांता क्लॉज का टोपी भेट की। इस दौरान बच्चों ने भी सांता क्लॉज को करीब से जाना। सांता क्लॉज का टोपी पहन बच्चों ने ठंडी हवाओं राहत पाई।

झारखंड सरकार जादूगोड़ा के सबर जनजाति के उत्थान में आगे आए : पप्पू सरदार
जादूगोड़ा के खड़ियाकोचा के सबर परिवार की बदहाली देखकर मर्माहत हुए पप्पू  सरदार। इस कम्पकम्पाती ठंड में उनके बच्चों के पैरों में चप्पल नदारद थे। गर्म कपड़े के अभाव से बच्चे ठिठुर रहे थे। इस बाबत पप्पु सरदार ने कहा कि 1993 से ही गरीबों के बीच अपनी सेवा करते आ रहे है जो लगातार आगे भी जारी रहेगा। सबर जनजाति के बीच सेवा करने का मौका सुखद अनुभव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस सबर बस्ती को गोद लेकर उसके उत्थान में काम करने की जरूरत है ताकि गरीबी से सबर जनजाति आगे निकल सके। गांव तक पहुंचने के आवागमन का घोर अभाव देख उन्होंने चिंता जताई।
महिला किसानों के बीच पहुंचे पप्पू सरदार,सांता क्लॉज की बांटी टोपी

फिल्म अभिनेत्री माधुरी शिक्षित का फैन जमशेदपुर के पप्पू सरदार सांता क्लॉज बनकर खेतों में धान कटाई कर रही आदिवासी महिलाओं के बीच भी पहुंचे तथा उन्हें सांता क्लॉज का टोपी व टॉफी भेट कर सांता क्लॉज का संदेश पहुंचाया। महिलाओं ने भी सांता क्लॉज का टोपी पहन खुशी का इजहार किया।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close