सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मतगणना से पूर्व तैयारियों को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मतगणना कार्य से पूर्व अबतक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना संबंधी कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालन की जाए। मतगणना से जुड़े किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना को पारदर्शी तरीके से पूर्ण करवाने के साथ मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा व सभी व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर गंभीरता से दायित्व निर्वहन करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना स्थल पर पानी, बिजली, फर्नीचर, सिनेज बोर्ड आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मीडिया सेन्टर कक्ष की तैयारी के साथ डिजिटल स्क्रीन लगवाने, इंनटरनेट व्यवस्था, मतगणना स्थल पर फायर बिग्रेड व्यवस्था, कम्प्यूटर एवं ऑपरेटर व्यवस्था सहित काउटिंग स्टाफ, मीडिया, राजनैतिक दलो के प्रवेश व बैठने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं व पोस्टल बैलेट काउंटिंग के संबंध में प्रभारी अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही, प्रभारी, प्रशिक्षण शाखा को निर्देश दिया कि वे मतगणना संबंधी प्रशिक्षण शीघ्र ही पूर्ण करवाएं।बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक अपर समाहर्ता कुमार रजत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल समेत सभी सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments