●यूसिल की जादूगोड़ा टीम से शेखर मुर्मू व मजदूर नेता आनन्द महतो समेत 14 खिलाड़ियों का हुआ चयन
जादूगोड़ा : अखिल भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से आगामी (11 से13 दिसंबर तक मुंबई के अणुशक्ति नगर स्थित एनपीसीआई कॉम्प्लेक्स में 42वां खेलकूद व सांस्कृतिक मीट प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए यूसिल की जादूगोड़ा कोणार्क टीम से शेखर मुर्मू व मजदूर नेता आनन्द महतो समेत कुल 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया। खिलाड़ियों के चयन को लेकर यूसिल स्पोर्ट्स काउन्सिल की ओर से मुरली मनोहर राव, नेहरू माझी व वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में यूसिल के कोणार्क टीम में श्रेष्ठ खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर चयन किया गया। इस ट्रायल प्रतियोगिता में एएमडी ( खासमहल, सुंदरनगर), नाइजर (भुवनेश्वर) तालचर (भुवनेश्वर), एएमडी ( शिलांग) आदि के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
यूसिल की कोणार्क टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम:
यूसिल की कोणार्क टीम में 400मीटर रेस में जादूगोड़ा सॉफ्ट मैकेनिकल से शेखर मुर्मू, नरेश मुर्मू, एलएम बेहरा, पैदल दौड़ में बलराम मुर्मू, 200 मीटर रेस में मजदूर नेता आनन्द महतो, एचएन रजक, 100 मीटर में रंजीत पड़िया ( शिलांग), 1500 मीटर में भीम मार्डी, मुनेश भाटिया ( शिलांग), लॉन्गजंप में गोपीनाथ मुखी समेत अन्य तीन महिला खिलाड़ियों में आई प्रीति, झूमा दास व सगरीया बारीक का चयन किया गया है। यह टीम अगले महीने 8 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना होगी।
0 Comments