●30 नवंबर तक दी मोहलत, दो दिसंबर से बागजाता माइंस जाने वाली मुख्य सड़क पर चक्का जाम की दी चेतावनी
जादूगोड़ा : गोहला पंचायत मुखिया पर्वत हांसदा की अगुवाई में बीते 31 मार्च से रोजगार से वंचित यूसिल की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के 41 ठेका मजदूरों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन सोमवार को यूसिल प्रबन्धन को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के 41 ठेका मजदूर वर्ष 2014 मार्च तक रेंज में अपनी सेवा दे रहे थे जिन्हें बहाना बनाकर रोजगार से वंचित कर दिया गया। ईसके बाद इन ठेका मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी, बच्चो की पढ़ाई, स्वास्थ्य आदि का संकट खड़ा हो गया है। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से दोबारा रोजगार देने की मांग को लेकर आज यूसिल प्रबन्धन समेत सभी संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप विचार करने की मांग की गई है। ज्ञापन में यूसिल कंपनी प्रबन्धन को आगामी 30 नवंबर तक दी मोहलत दी गई है। पत्र में उनकी मांगों की अनदेखी करने पर आगामी 2 दिसंबर से बागजाता माइंस जाने वाली मुख्य सड़क पर चक्का जाम और दूसरे दिन 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा करने की चेतावनी दी गई है।
0 Comments