जादूगोड़ा : आदिवासी भूमिज समाज का दिशुआ करम महोत्सव सह मिलन समारोह को लेकर सोमवार को पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता स्थित तेतला स्कूल मैदान में तैयारी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिदेश्वर सरदार ने किया। बैठक में आगामी एक दिसंबर को तेतला स्कूल मैदान में धूमधाम से दिशुआ करम महोत्सव सह मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व पोटका विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने संजीव सरदार को आदिवासी भूमिज समाज की ओर से बधाई दी तथा कहा कि जनता से जुड़ाव व विकास की गति उनकी जीत का मुख्य कारण बना। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 10 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया जिसकी अगली बैठक 29 नवंबर को तेतला स्कूल मैदान में रखी गई है। बैठक में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से सिद्धेश्वर सरदार, विभीषण सामत, जयपाल सिंह सरदार, मुगली सरदार, उर्मिला सरदार, गौरी सरदार, अनिता सरदार, मैंम सॉरी सरदार, चांदनी सरदार, उमापदो सरदार, कार्तिक सरदार, सोनाराम सरदार, रथू सरदार, शुभंकर सरदार, हरि सिंह भूमिज, मणिका सरदार आदि शामिल थे।
0 Comments