गम्हरिया : स्वदेशी जागरण मंच की ओर से छोटा गम्हरिया स्थित दुर्गापूजा मैदान में दीपोत्सव से पूर्व 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख सह कार्यक्रम के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 157 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के केंद्रीय सदस्य सह कार्यक्रम के संरक्षक मनोज सिंह, सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजू रंजन सिंह, एनसीसी लेफ्टिनेंट रंजीत कुमार, अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी सह प्रमुख बंदे शंकर, कर्नल आरपी सिंह, निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह, पूर्व मुखिया प्रभा देवी, रमेश हांसदा, शिक्षाविद हिमांशु सरकार, समाजसेवी संतोष सिंह, जलेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में मनोज सिंह ने कहा कि आयोजक मंडली के द्वारा सभी शहीदों को एक साथ श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित यह कार्यक्रम अति सराहनीय है। उन्होंने लोगों से दीपावली समेत दैनिक जीवन में उपयोग के लिए स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीददारी करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी एक वैश्विक मुद्दा है। इसे पारंपरिक हुनर के माध्यम से स्वरोजगार के द्वारा बहुत हद तक समाप्त किया जा सकता है। मौके पर उपस्थित बांदे शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र के साथ-साथ विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है। कहा कि कालांतर में भारत विश्व गुरु था। हमें फिर से विश्व गुरु बनाना है इसके लिए स्वरोजगार, स्वदेशी और स्वावलंबन तीनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि हमारा देश तीन तरफ से दुश्मनों से घिरा है. हमें बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा की भी आवश्यकता है जिसमें प्रत्येक देशवासियों की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व को देखते हुए सभी से अपने मत का प्रयोग करने की अपील किया। इस मौके पर देश की शहीद जवानों के नाम दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर सुधीर कुमार सिंह, कैप्टन अनिल कुमार महतो, संतोष कुमार शर्मा, शशांक शेखर बाग, विष्णु चरण प्रमाणिक समेत कई पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात, स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। इसमे ग्रुप डांस में विद्या भारती स्कूल, गम्हरिया, ग्राम उन्नयन मिशन स्कूल, सुधापुर व पीहू एंड ग्रुप, छोटा गम्हरिया, सोलो डांस में मनीषा मोदक, प्रीशा झा व भारती कुमारी, बांसुरी वादन में सार्थक महतो ने भाग लिया। सभी कलाकार एवं बच्चों को आयोजक द्वारा मोमेंटो तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन रश्मि साहू एवं शरदेन्दु शेखर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमित सिंहदेव ने किया। इस मौके पर मंच के गम्हरिया संयोजक विवेक कुमार, राहुल सिंह, संतोष प्रसाद, अनिमेष कुमार, सुनीता मिश्रा, दुलारी झा, पूनम देवी, रणवीर कुमार सिंह, राजन साह, बीर सिंह सरदार, विशाल मोदक समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके आयोजन में सचिव अमित सिंहदेव, उपाध्यक्ष बाबू मिश्रा, राजन साव, रमेश कुमार, अनिमेष कुमार समेत मंच के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments