Breaking News

श्री श्री शारदीय दुर्गापूजा समिति, रेलवे कॉलोनी की प्रतिमा विसर्जित Statue of Shri Shri Shardiya Durga Puja Committee, Railway Colony immersed

आदित्यपुर : श्री श्री शारदीय दुर्गापूजा रेलवे कॉलोनी, आदित्यपुर-2 की प्रतिमा का विसर्जन रविवार शाम को कर दिया गया। समिति की ओर से बताया गया है कि इस बार काली पूजा भी आगामी 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। दस दिन श्री श्री शारदीय दुर्गापूजा मंडप रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 के विसर्जन जलूस में सभी भक्त, रेलवे कॉलोनी के निवासी व समिति के वरिष्ठ और अन्य सदस्यों में सचिव एके महाकुड, जय प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष टीके साहा, गोबिंदो बसई, रोबिन बसई, भोला प्रसाद, तपन घोस, मोहित कुमार, राजू मुखी, अभिषेक कुमार, परमेश्वर प्रधान, सुभाष करवा, लालटू दास, शिव शंकर वर्मा, मिंटू, बबलु ओझा, दुखु प्रधान, पुनित राव, राम शंकर, राजू राव, शांतनु, टुनटुन, रोहित, सूरज, मिथुन, धीरू, एसएन मिश्रा, अर्जुन कुमार आदि शमिल हुए। मां दुर्गा विसर्जन के अवसर पर सिन्दूर दान खेला भी किया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close