जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों को अगवा कर ले जाने और मारपीट कर मोबाइल व पैसा छिनने के मामले में तीन नाबालिग के साथ आठ लड़कों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लड़को में सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी थाना क्षेत्र के रहने वाले ललीतेश कुमार के बेटे विशाल कुमार, हनुमान मंदिर के पास रहने वाले मुन्ना सिंह के बेटे गोलु कुमार सिंह, बाबा आश्रम निवासी राजकुमार सिंह के बेटे आदित्य राज सिंह, एसएनआइ हाई स्कूल के पास बंतानगर के रहने वाले कैलाश प्रसाद के बेटे पंकज कुमार और बंतानगर के ही रवि कुमार शामिल है। इसमे तीन नाबालिग है जबकि अन्य पांच युवकों का उम्र 19 साल के लगभग है। बताया गया है कि बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने एक एसआइटी की मदद से छापामारी कर इन सारे युवकों को पकड़ा है। उनके पास से छीने गये मोबाइल, अपराध में इस्तेमाल में लाए जाने वाले मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
बताया जाता है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क के पास से ऐसी घटना सामने आ रही थी, जिसमें 6 से 7 की संख्या में अपराधियों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले लड़के को मारपीट करते हुए अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर अपहरण करते हुए आदित्यपुर पुल के पार ले जाकर उसका मोबाइल और पैसा छिनकर और लड़कों से अपने फोन पे पर पैसा ट्रांसफर करवाकर छोड़ दिया जाता था। इस तरह की घटना को लेकर तीन एफआइआर दर्ज भी हुआ था जिसमें पहली 25 सितंबर को, दूसरा और तीसरा एफआइआर 5 अक्टूबर को दर्ज हुआ था। इसकी जांच के लिए एसएसपी ने डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में एक दल का गठन किया। इस दल ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल टीम और गुप्चरों की मदद से इस घटना में शामिल अपराधियों को धर दबोचा। उनके पास से 7 मोबाइल, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।
0 Comments