Breaking News

भाजपा सत्ता में आई तो फिर से स्कूल बंद और बिजली बिल महंगा कर देगी : दीपक बिरुवा If BJP comes to power, schools will be closed again and electricity bills will become expensive: Deepak Biruwa

देवेंद्र माझी के आंदोलन और संघर्ष के कारण हमारी अस्तित्व बची हुई हैं: रामदास सोरेन

★गोइलकेरा में आयोजित देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गोइलकेरा : सारंडा-कोल्हान में जल,  जंगल और जमीन आंदोलन के अगुवा रहे देवेंद्र माझी में पहुंचे सूबे के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा भाजपा अगर फिर सत्ता में आयी तो स्कूलों को बंद करने के साथ बिजली बिल महंगा कर देगी। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में विकास की कई योजनाएं शुरू की जिससे छात्र, किसान, गरीब और महिलाएं सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मांगों को दोहराते हुए केंद्र सरकार से बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये लौटने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार ये पैसा लौटा देती हैं तो राज्य और तेज गति से विकास के पथ पर दौड़ने लगेगा। देवेंद्र माझी को गरीबों का सच्चा मसीहा बताते हुए कहा हमारी जिम्मेदारी है कि उनके विचारों को आगे बढ़ाये। वहीं जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा देवेंद्र माझी के आंदोलन और संघर्ष के कारण हमारी अस्तित्व बची हुई हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा 18 साल के शासन में भाजपा ने आदिवासी अधिकारों को कमजोर करने का काम किया। कहा कि रघुवर दास का शासन नहीं कुशासन था। उन्होंने केंद्र सरकार से बकाया राशि की मांग करते हुए कहा अगर सरकार राशि लौटा देती हैं तो हम राज्य से पलायन को रोक देंगे। उन्होंने आने वाले चुनाव में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की। इससे पूर्व दोनों मंत्रियों ने गोइलकेरा बाजार स्थित शक्ति स्थल पर देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, बामिया माझी, गुरुचरण हांसदा, मानीहंस मुंडा, मरियम चेरेवा, कालिया जामुदा आदि लोगों ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, कालीपद सोरेन, प्रदीप अग्रवाल, गणेश बोदरा, अकबर खान, सोमवारी बहन्दा, विजय सिंह सामाड, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 


-देवेंद्र माझी के बलिदान से मिला वन पट्टा का अधिकार : जोबा माझी

दिवंगत पति देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा देवेंद्र माझी ने कोल्हान- सारंडा में जो संघर्ष और आंदोलन चलाया था उसी का परिणाम है कि वन अधिकार कानून पारित किया गया। सांसद ने कहा माझी साहब के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार वह संघर्षरत हैं। कानून बनाने के बाद सबसे पहले वर्ष 2008 में गोइलकेरा के सुदूर टाटीबेड़ा गांव में वनाधिकार का पट्टा का वितरण किया था। कहा कि देवेंद्र माझी के विचारों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेगी। मौके पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए फिर से सरकार बनाने की अपील की। 

-जंगलों में रहने वाले लोगों को अपना परिवार समझते थे पिताजी : जगत माझी

राजनीति में पदार्पण के बाद पहली बार बड़े मंच पर बोलते हुए स्व. देवेंद्र माझी और सांसद जोबा माझी के बड़े पुत्र जगत माझी ने कहा जंगल में रहने वाले लोगों को उनके पिता परिवार की तरह मानते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन आप लोगों को अधिकार और मान सम्मान दिलाने में गुजार दी। कहा कि जब उनके पिता की हत्या हुई उस समय उनकी उम्र काफी छोटी थी। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने उनकी मां और परिवार को मान सम्मान देकर यहां तक पहुंचाया। जगत माझी ने अपनी मां के संघर्षों को याद करते हुए कहा पहले इस क्षेत्र में विकास नजर नहीं आता था, लेकिन उनकी मां ने कड़े संघर्ष कर क्षेत्र की तस्वीर बदलने की कोशिश में है।

-परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। मंत्री दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन और सांसद जोबा माझी के हाथों मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत संगीता नायक, अमर मलिक, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नीतू कुमारी, फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ शांति कुमारी को चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close