सरायकेला : दुर्गापूजा के मद्देनजर जिले के उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देश पर उत्पाद सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार द्वारा शनिवार को गम्हरिया और आरआईटी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान गम्हरिया थाना अंतर्गत मुर्गागुट्टू गांव में तथा आरआईटी थानांतर्गत भुआ जंगल में नदी किनारे स्थित शराब अड्डों पर छापेमारी की गई। इस क्रम में करीब 450 किग्रा जावा महुआ नष्ट किया गया और 20 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया गया। बताया गया है कि शराब भट्ठी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
0 Comments