पटमदा : पटमदा प्रखंड अंतर्गत महुलबना पंचायत के काशीडीह टोला में फैली डायरिया की बीमारी से गुरुवार को एक दिव्यांग महिला कंकी महतो की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग डायरिया से प्रभावित हैं। डायरिया से प्रभावित मरीजों में मुक्त महतो, सीतानाथ महतो, गौरीकांत महतो, भारती महतो, कालीपद महतो आदि शामिल हैं। ग्रामीणों और समाजसेवियों द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 क्रिस्टोफर बेसरा से गांव में कैंप लगाकर प्रभावित लोगों का इलाज करने की मांग की। इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी ने रविवार को ही गांव में चिकित्सकों की एक टीम भेजी। उक्त टीम द्वारा कैम्प लगाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। डायरिया पीड़ित कई मरीजों को जमशेदपुर के निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।
0 Comments