गम्हरिया : भारती कला मन्दिर जमशेदपुर के बैनर तले कुमार संजय के निर्देशन में निर्मित एलबम 'चरणों से माता, जन्मों का नाता' को दशहरा के अवसर पर लॉन्च किया गया है। इस एल्बम में माता भगवती के गीतों की प्रस्तुति की गई है। मौके पर उपस्थित पूर्व सैनिक एस0 शेखर और समाजसेवी संतोष सिंह ने इसे लंच कर कलाकारों को बधाई दी। बताया गया है कि इस एलबम में सभी स्थानीय बाल कलाकारों ने अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया है जो श्रोताओं को काफी पसंद आएगा। इस अवसर पर संतोष प्रामाणिक समेत भारती कुमारी, दिव्या, निमिषा, आंचल, मुस्कान, पिंकू कश्यप, मनीषा कुमारी आदि कलाकार भी मौजूद रहे।
0 Comments