Breaking News

भाजपा की गोगो दीदी योजना मात्र एक छलावा- अर्जुन यादव BJP's Gogo Didi scheme is just an illusion - Arjun Yadav

गम्हरिया : भाजपा द्वारा घोषित गोगो दीदी योजना मात्र एक छलावा है जिसे जनता अब भलीभांति जान चुकी है। अब इस तरह की झूठी घोषणाओं से  लोग उनके झांसे में आने वाले नहीं है। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने गम्हरिया में प्रेस वार्ता आयोजित कर उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा है कि विगत लोकसभा चुनाव में भी भाजपा इसी तरह का घोषणापत्र जारी किया था और कहा था कि यदि केन्द्र में एनडीए की सरकार बनी तो विदेश से काला धन वापस लाएंगे और प्रत्येक जनता के खाता में पन्द्रह लाख रुपए देंगे। देश से बेरोज़गारी दूर करेंगे। लेकिन सब जनता जनार्दन के आंखो में धुल झोंकते हुए केन्द्र सरकार की नौकरी एजेंसी के हाथो में चली गई। उसी तरह का घोषणापत्र विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है जो मात्र जनता के लिए मात्र छलावा है। बीते पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रियों को झारखंड याद नहीं रहा। अब चुनाव का वक्त आया तो स्वंय प्रधानमंत्री, उनके कई मंत्री और विभिन्न राज्यों के मंत्री झारखंड का लगातार दौरा कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार यहां की भोलीभाली जनता को झूठ व फरेब के जाल में फंसाकर सत्ता हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस तरह का मलहम अब काम नही आएगा। झारखंड में वर्तमान में महागठबंधन की सरकार है और आगे भी रहेगी। वर्तमान हेमन्त सोरेन सरकार को जनता का शत प्रतिशत समर्थन प्राप्त है और आगे भी रहेगा। महागठबंधन में शामिल झामुमो, राजद व  कांग्रेस भाजपा को हर हाल में सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है और उसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना पूर्ण रुप से सफल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान मुकेश झा समेत अन्य राजद नेता भी मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close