कांड्रा : काली पूजा कमेटी न्यू यूथ क्लब का रविवार को काली पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर पंडित श्यामापद बनर्जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारन के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात, ध्वजारोहण कर पंडाल निर्माण की नींव रखी गई। इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष बाप्पा पात्रो, लालबाबू महतो, अशोक सिंह,अजीत सेन, मनीष प्रसाद, वीरू घटवारी, सन्नी सिंह, राजू सेनापती, गौरी रजक, रंजीत सेन,श्याम,गंगा, मनोज प्रसाद, गौरांग नायक, अमर गुप्ता, अमरदीप नंदी, विकास रजक, राहुल रजक, अमर गुप्ता आदि उपस्थित थे।
0 Comments