Breaking News

चुनाव के माहौल में आजसू को लगा झटका, युवा जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह ने समर्थकों के साथ छोड़ा पार्टी AJSU got a shock in the election environment, youth district president Sunny Singh left the party along with his supporters

गम्हरिया : जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन अपनी जीत के लिए पुरजोर ताकत लगा रही है, वहीं सरायकेला-खरसावां आजसू पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सह जाने-माने समाजसेवी सन्नी सिंह ने चुनावी माहौल में पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर संगठन को जोरदार झटका दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आजसू पार्टी एक ऐसा संगठन है जिसमें गैर कुर्मी का कोई वजूद नहीं है एवं निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की भी कोई इज्जत नहीं की जाती है। यह संगठन पूंजीपतियों की संगठन बनकर रह गई है। सिंह ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में लिखा है कि सरायकेला- खरसावां युवा जिला अध्यक्ष एवं आजसू के सक्रिय सदस्य के रूप में मेरी भूमिका अहम रूप से जारी रही है। परंतु संगठन द्वारा मान सम्मान न मिलने के कारण एवं कुछ निजी कारणों को लेकर अब मैं अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हूं। अतः आग्रह है कि मुझे सरायकेला- खरसावां युवा जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए। इसे मेरा त्यागपत्र भी माना जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आजसू पार्टी से जुड़ने के पश्चात उन्होंने सरायकेला जिला की पूरी टीम का विस्तारीकरण किया था एवं पार्टी के हर एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज कराई जा रही थी। परंतु संगठन द्वारा दरकिनार किए जाने एवं मान सम्मान न मिलने के कारण अत्यंत ही दुःखी मन से अपने पद से इस्तीफा देने को विवश हूं।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close