Breaking News

हरियाली दशहरा 6.0 के तहत बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली Children took out awareness rally under Hariyali Dussehra 6.0

गम्हरिया : संत कबीर सेवा संस्थान और संस्कारोदय अकादमिक आवासीय स्कूल ऑफ साइंस, जुलुमटांड के द्वारा संयुक्त रूप से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यावरण जागरूकता हेतु एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने भारतीय देवी-देवताओं की वेशभूषा में पेड़ हाथ में लेकर शामिल हुए। इस रैली में 'सांसें हो चुकी कम, अब तो पेड़ लगाएं हम' और 'दस दिन मे दस पेड़ लगाएं, हरियाली दशहरा मनाएं' जैसे श्लोगनों के माध्यम से बच्चो ने हरियाली दशहरा 6.0 के तहत समाज को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। इस मौके पर संस्कारोदय अकादमी मे हरियाली दशहरा 6.0 की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से हरियाली थीम का प्रचार किया और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के माता-पिता भी इस अभियान में जुड़कर समाज को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ0 दिग्विजय भारत ने भी  चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण महाभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close