Breaking News

गम्हरिया प्रखंड के चिन्हित 36 आंदोलनकारियों को सीओ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित CO honored 36 identified agitators of Gamharia block by giving them citation

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा चिन्हित गम्हरिया प्रखंड के 36 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सीओ कमल किशोर सिंह ने चिन्हित सभी आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सरकार द्वारा प्रखंड के 37 आंदोलनकारियों को चिन्हित किया गया था। किन्तु, एक आंदोलनकारी जामबहाल निवासी लाल बहादुर महतो का विगत एक माह पूर्व ही निधन हो गया था। इस मौके पर सीओ ने बताया कि उनके लिए यह गौरव का क्षण है कि जिनकी वजह से अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ, आज उन्हें अपने हाथों से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने सम्मानित सभी आंदोलनकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान पाने वाले आंदोलनकारियों में पूर्व सांसद सुनील महतो के भाई सुसेन महतो, बादल महतो, रवि कर्मकार, ऊषा महतो, मनसा राम मुर्मू, सुरेन महतो, पितम लोहार, मोहितराम महतो, बिरंची महतो, कृष्णा प्रधान, शेख हसन, रेवती देवी, बंकु कालिंदी, अजय कुमार सिंह, राजू सरदार, रामचरण महतो, अरूण मंडल, मनोहर लोहार, लुस्की सोरेन, जगदीश महतो, विजय कुमार साहु, हरेकृष्ण पुष्टी, सतदल मंडल, दुर्गाचरण महतो, राजेश कुमार महतो, सुग्रीव महतो, शेख हुसैन, मोतीलाल महतो, पद्मावती महतो, मोतीलाल मंडल, विकास चौधरी, शिबो मुंडा, शंकर तियू, सुदर्शन वाजपेयी, कुंज बिहारी महतो, बेहुला महतो आदि शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close