Breaking News

देवेंद्र माझी का बलिदान दिवस 14 को, सीएम अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि Devendra Majhi's sacrifice day on 14th, CM will pay tribute

गोइलकेरा : जल, जंगल और जमीन आंदोलन के प्रणेता देवेंद्र माझी का 31वां बलिदान दिवस सोमवार, 14 अक्टूबर को गोइलकेरा स्थित हाट बाजार में मनाया जाएगा। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन, आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा और कोल्हान के झामुमो विधायक सहित सैकड़ों लोग भाग लेंगे। श्रद्धांजलि सभा के लिए गोइलकेरा हाट में विशाल पंडाल एवं मंच का निर्माण कराया गया हैं। देवेंद्र माझी की पत्नी सह सिंहभूम की सांसद जोबा माझी सोमवार की सुबह चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित आवास में सुबह साढ़े सात बजे देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गोइलकेरा के लिए रवाना होगी। श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिए देवेंद्र माझी स्मारक समिति एवं झामुमो गोइलकेरा प्रखंड कमेटी तैयारी में जुटा हुआ हैं।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close