सरायकेला : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी, खरसावां विधायक दशरथ गगराई तथा उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर से 'स्किल ऑन वील्स' जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताया गया है कि यह जागरूकता रथ सुदरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करेगी।
इसके अलावा उन्होंने समाहरणालय परिसर से ही 'स्वच्छता ही सेवा' जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिला अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करेगी।
0 Comments