कांड्रा : आनन्दमार्ग प्रचारक संघ का दो दिवसीय द्वितीय संभागीय सेमिनार कांड्रा स्थित आनंदमार्ग स्कूल में शनिवार को प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक आचार्य युक्तात्मानंदन अवधूत ने संघ के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्त्तिजी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर अपराह्न सत्र में प्रशिक्षक आचार्य युक्तात्मानन्द अवधूत ने 'कृषि विप्लव' पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि प्रउत प्रणेता श्री श्री आनन्दमूर्त्ति ने कृषि क्षेत्र में खुशहाली लाने हेतु कृषि नीति दी है जिससे कृषक का जीवन खुशियों से भर जाएगा। कहा कि उंक्त कृषि नीति के माध्यम से कृषि क्षेत्र में विप्लव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उंक्त कृषि नीति के अनुसार पहले सभी कृषि जमीनों का विभिन्न चरणों में सामाजीकरण होगा व कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। इससे कृषक अपने कृषि उपज का मूल्य स्वयं निर्धारित कर सकेगा। किसान को अपने मनमर्जी फसल उत्पादन करने का अधिकार मिल सकेगा। खेत में नई तकनीकों का उपयोग कर सकेगा। आदि। इसके अलावा उत्पादन एवं वितरण सहकारिता के माध्यम से होगी। कहा कि कृषि यंत्रीकरण व आधुनिकीकरण किया जाएगा। पांचवा सहकारिता के माध्यम से सामूहिक खेती होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार, किसानों के जीवन स्तर को उन्नत करके उनके जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments