●जादूगोड़ा की आदिवासी महिला फूटबाल टीम को मिलेगा हर सुविधा- बाबूलाल सोरेन
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तेरेगा पंचायत की आदिवासी महिला फुटबाल टीम ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन से रविवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड में महिला फुटबाल की असीम संभावनाएं व उनके उत्थान में आने वाले बाधा को दूर करने की गुहार लगाई। साथ ही, ज्ञापन सौंपकर फुटबॉल खेल में आवश्यक गोलपोस्ट, नेट, जर्सी, फुटबॉल आदि उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान बाबूलाल सोरेन ने महिला फुटबॉल टीम को आश्वस्त किया कि उन्हें सशक्त बनाने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जाएगा ताकि झारखंड की महिला फुटबॉल टीम पूरे देश में राज्य का नाम रौशन करे। इस मौके पर मुसाबनी बाजार समिति से जुड़े अस्थाई मजदूर समेत गोपालपुर, घाटशिला निवासी शेख फिरोज और फूलों बॉस्के ने भी अपनी समस्याओं को रखा। मंत्री ने ऑन स्पॉट मामले का निराकरण किया।
0 Comments