Breaking News

'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' संबंधी प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को ले समीक्षा बैठक आयोजित Review meeting organized for preparation of divisional level program related to Jharkhand Chief Minister Mainiyan Samman Yojana

सरायकेला : आगामी मंगलवार, 28 अगस्त को जिले मे प्रस्तावित 'झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' संबंधी प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में सरायकेला के साथ साथ पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के लाभार्थी भी शामिल होंगे। बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर से लाभुकों की सूची तैयार करने तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए लाभुकों के आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, जिला परिवहन पदाधिकारी को लाभुकों के आवागमन के लिए करीब 300 बसों का इंतजाम करने का निर्देश दिया ताकि लाभुकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उपायुक्त ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश देते हुए कहा कि 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' से संबंधित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए समुचित तैयारी कर लें। 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ जिले के हर योग्य महिला, बहनो को मिले, इसका ख्याल रखें। इस दौरान उन्होंने अबतक के प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार, डीआरडीए निदेशक अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close