रांची(Ranchi) : झारखंड सरकार के मंत्री और झामुमो नेता चम्पाई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि चम्पाई दा ने तो मुझे कुछ नहीं बताया कि वो नाराज हैं। पाकुड़ में पत्रकारों के सवाल पर सीएम ने कहा कि कौन कहता है वो नाराज हैं। मुझे तो नहीं बताया उन्होंने, अजीब हालत है। आपलोग खुद से ही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि चम्पाई सोरेन की नाराजगी मीडिया की उपज है। गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक मार्मिक दर्द लिखकर अपनी पीड़ा जाहिर की थी जो चर्चा का विषय बन गया है। पक्ष हो या विपक्ष सभी उनके सोशल मीडिया पर जारी दर्द बयान को लेकर चर्चा कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले के एक समारोह में हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात, असम और महाराष्ट्र से लोगों को लाकर आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के बीच जहर फैलाने और उन्हें एक-दूसरे से लड़वाने का काम कर रही है। झारखंड में चंपई सोरेन के झामुमो से अलगाव की खबर सामने आने के बाद से ही उनका नाम गूगल ट्रेंड में चल रहा है। लोग उनके और प्रदेश के ताजा सियासी हालात के बारे में जानना चाहते हैं।
इधर, झारखंड की राजनीति की केंद्र बिंदू बने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच नया मोड़ भी सामने आया है। सूत्रों ने प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंपाई सोरेन से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद बातचीत की है और अपने पिता और पार्टी सुप्रीमो गुरुजी शिबू सोरेन से भी बातचीत हुई है। इसको लेकर अब यह कयास लगाए जा रहे है कि चंपाई सोरेन का मन बदल गया है। बताया जाता है कि चंपाई सोरेन झामुमो में ही रहेंगे।मिली जानकारी के अनुसार, चंपाई सोरेन दिल्ली से मंगलवार को वापस रांची आएंगे। रांची आने के बाद उनकी यहां के लोगों से बातचीत होगी। इसके बाद मामला शांत हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के आला नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है। इस मुलाकात के बाद ही शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से चंपाई सोरेन की बातचीत हुई है। चंपाई सोरेन झामुमो के कद्दावर नेता है और वे गुरुजी शिबू सोरेन के सहयोगी रहे है। लिहाजा, खुद हेमंत सोरेन ने इसको लेकर पहल की है। सोमवार को मीडिया से बातचीत में हेमंत सोरेन ने इसका संकेत दिया और कहा कि चंपाई सोरेन जी गुस्सा है या कोई बात है तो हमसे उन्होंने बात नहीं की है। हमें इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। उनके इस जवाब से कई संकेत भी मिलते साफ झलक रहा है।
0 Comments