पटमदा : जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने सभी वर्ग शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को अधिकतम विद्यार्थियों को उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत आवश्यक गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं पंजी संधारित पाया।उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने और अपने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए कहा। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार, शिक्षकगण, और विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments