कांड्रा : हरिश्चंद्र विद्या मंदिर, कांड्रा में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रातःकाल में हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति पूर्ण नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात, वयोंवृद्ध शिक्षक डोमन चंद्र साव द्वारा विद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गया गया।
इस मौके पर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य जेडी महतो और मध्य विद्यालय के विनोद वार्ष्णेय ने स्वाधीनता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक केसी महतो, पीएल महतो, रंजीत श्रीवास्तव, कुमारी तुलसी, डिंकी, संजू, प्रिया, मुख्य आदेशपाल मधुसूदन महतो आदि का योगदान रहा।
0 Comments