गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया समेत सम्पूर्ण क्षेत्र में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रवीण कुमार तथा राजस्व कार्यालय में सीओ कौशल किशोर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी प्रखंड व अंचलकर्मी उपस्थित थे। गम्हरिया थाना परिसर में थाना प्रभारी राजू तथा कांड्रा थाना में थाना प्रभारी अंजलि कुमार ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
कांग्रेस कैम्प कार्यालय में वरीय जिला उपाध्यक्ष फुलकान्त झा, राजद कैम्प कार्यालय में प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने झंडोतोलन किया। छोटा गम्हरिया पंचायत सचिवालय में मुखिया निरोला सरदार ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार, शैक्षणिक संस्थानों में भी 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर विद्या ज्योति स्कूल में प्राचार्य सुनील कुमार झा, ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय में प्रमुख पूनम बहन, चित्रगुप्त भवन में चित्रगुप्त महासमिति के उपाध्यक्ष केएम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कई विद्यालयों में भाषण, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। गम्हरिया स्थित रामकृष्णा फॉर्ज़िंग्स लिमिटेड, प्लांट एक में प्लांट हेड एम बालाकृष्णा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा झंडे को सलामी दी गई। मौके पर रिंटू मुखर्जी, मैनक गुप्ता आदि मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातःकाल में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गई।
0 Comments