आदित्यपुर : सरायकेला जिला पुलिस ने राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा सिजुलता निवासी प्रैक्टिसरत चिकित्सक बृहस्पति मंडल के अपहरण और हत्या मामले की घटना के 45 मिनट बाद ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। आदित्यपुर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया की 20 लाख रुपए फिरौती के लिए बी. मंडल की हत्या कर दी गई थी। अपहरणकर्ता बी. मंडल को पूर्व से जानता था। नाटकीय ढंग से अभियुक्तों ने उनको पहले अपहरण किया और सुनसान जगह पर उन्हें ले जाकर उनके परिवार से 20 लाख की फिरौती मांगने की तैयारी थी। गिरफ्तार आरोपियों में राजनगर उरूगुट्टू निवासी चंदन गोप, त्रिदेव गोप, बिहार के बेगुसराय का रहनेवाला रोहित कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक कार के साथ दी नंबर प्लेट तथा एक लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, गमछा, चप्पल आदि बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 10.27 बजे पुलिस को मिली थी, जिसके बाद सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से दो अभियुक्त को पहले गिरफ्तार किया गया। जबकि फरार चल रहे तीसरे आरोपी त्रिदेव गोप को भी पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली पुलिस ने पोड़ाडीह से गिरफ्तार कर सरायकेला पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्रिदेव गोप ने डॉ0 बी मंडल के अपहरण की योजना बनाई थी। लेकिन अपहरण करने के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments