●जेवीएम व निर्दलीय भी पोटका से लड़ चुके है चुनाव उपेंद्र नाथ सरदार
जादूगोड़ा : पोटका विधानसभा से भाजपा के दो प्रबल दावेदार पूर्व विधायक मेनका सरदार और भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश समिति सदस्य उपेंद्र नाथ सरदार चुनावी तैयारी में जुट गए है। पार्टी किसे उम्मीदवार बनाती है इसका फैसला अगले माह तक हो जाएगा और तब तस्वीर भी साफ हो जाएगी। जहां तक पोटका से संभावित प्रत्याशी उपेंद्र नाथ सरदार की बात है तो वे वर्ष 1990 से राजनीति में सक्रिय है। वर्ष 1995 के चुनाव में अपने दम पर निर्दलीय चुनाव लड़कर विरोधियों को अपनी ताकत अहसास कराया था। उसके बाद वर्ष 2014 में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से चुनाव लड़ा। उस चुनाव में अपने दम पर 30 हजार से अधिक वोट पाने में वे सफल रहे। पुनः वर्ष 2019 के चुनाव में पोटका के पूर्व भाजपा विधायक मेनका सरदार के चुनाव हराने के बाद जहां भाजपा सुस्त पड़ गई, उस वक्त भी भाजपा नेता उपेंद्र नाथ सरदार रुके नहीं और जनता को अपनी सेवा देते रहे। उनकी सक्रियता को भाँप सांसद विद्युत वरण महतो ने उनका पोटका क्षेत्र से अपना सांसद प्रतिनिधि के रूप में कई जिम्मेदारियां सौपी।जिसकी वजह से बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता उपेंद्र नाथ सरदार की अगुवाई में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और पोटका के अधिकांश मतदान केंद्रों में भाजपा को बढ़त दिलाई। इस बाबत पार्टी के एक अन्य दावेदार होपना महाली कहते है कि इस सीट पर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। यहां दावेदारों को लम्बी सूची है जिसमे गणेश सरदार, मनोज सरदार, दुखनीमय सरदार समेत ऐसे कई दावेदार चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक सकते है। जबकि इस सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार हारने के बाद भी लगातार जनता से जुड़ी रही। वहीं, भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश समिति सदस्य उपेंद्र नाथ सरदार जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश जनता तक पहुंचाते रहे है। ऐसे ही उम्मीदवार को पार्टी अपना प्रत्याशी बनाए ताकि यह सीट झामुमो से छीना जा सके। उन्होंने बताया कि जनता की मांग भी उपेंद्र नाथ सरदार है। पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो यह सीट वापस भाजपा की झोली में आ सकती है। इधर पोटका से तीन बार विधायक बनी मेनका सरदार भी चुनाव लडने को लेकर कमर कस ली है और लोगो की पहली पसंद भी है। बहरहाल देखना यह है कि पार्टी इस बार पोटका से किसे मौका देती है। दोनो नेता के कार्यकर्ताओं की निगाहें अब पार्टी हाईकमान पर टिकी है।
0 Comments