Breaking News

केपीएस गम्हरिया में दो दिवसीय एएसआईएससी ज़ोनल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन Two day ASISC Zonal Quiz Competition organized at KPS Gamharia

गम्हरिया : केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया के तत्वावधान में दो दिवसीय एएसआईएससी ज़ोनल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। इसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर ई. ए. फ्रांसिस एस जे और केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया की शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी शरद चंद्रन, प्रधानाध्यापिका रश्मि सिन्हा  द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता का संचालन विनोद मेनन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों को सतत् प्रयासरत रहने का मूल मंत्र देते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि विद्यालय में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन सब जूनियर ग्रुप के बच्चों ने भाग लिया जबकि शनिवार को दूसरे व अंतिम दिन जूनियर और सीनियर ग्रुप के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता था। सीनियर वर्ग के प्रतियोगिता में 91पॉइंट्स पाकर लोयोला स्कूल जमशेदपुर विजेता रही जबकि 88 पॉइंट्स प्राप्त कर आरवीएस एकेडमी उप विजेता और 69 पॉइंट्स के साथ सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में डीवीएमएस की टीम विजेता और केपीएस कदमा की टीम उपविजेता रही जबकि तृतीय स्थान पर केएसएमएस जमशेदपुर की टीम रही। इसी प्रकार, सब जूनियर वर्ग में केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया विजेता व लोयोला स्कूल उपविजेता बनी जबकि हिल टॉप स्कूल तृतीय स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के सेवानिवृत्त अधिकारी शांतनु चक्रवर्ती उपस्थित थे। उनके द्वारा सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई। स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका रश्मि सिन्हा ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाध्यापिका रश्मि ठाकुर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close