सरायकेलाः सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को ओवरलोडिंग तथा ड्रंक और ड्राइव के खिलाफ कई जगहों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने गम्हरिया थाना और कांड्रा टॉल ब्रिज के समीप ओवरलोड कर चल रहे यात्री वाहनों से जुर्माना की वसूली भी किया। हालांकि इस दौरान कोई भी वाहन चालक नशे में वाहन चलाते नहीं पाया गया। किन्तु, ओवरलोड वाहनों से दंडस्वरूप 6200/- रुपए की वसूली की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बताया कि सड़कों पर लगातार हो रहे हादसों कों लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों एवं मालिकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील किया।
0 Comments