Breaking News

जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने 'प्रहरी' नामक नए पहल की शुरुआत की SP started a new initiative called 'Prahari' to control crime in the district

सरायकेला : जिले के सभी थाना क्षेत्रो में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी मुकेश लुनायत द्वारा नई पहल 'प्रहरी' की शुरुआत की गई है। सोमवार को जिले के आदित्यपुर थाना से एसपी ने इस पहल की शुरुआत किया। इस दौरान एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पैदल गश्त करते हुए कई स्थानों पर क्राइम चेकिंग किया। इस मौके पर एसपी ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से आज पैदल मार्च किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल कॉलेज के पास छेड़खानी, सड़क अतिक्रमण समेत अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस रहेगी। इसमें एसपी द्वारा किसी भी थाना क्षेत्र के प्रभारी को औचक निर्देश जारी किया जाएगा कि वे अपने इलाके में गश्त शुरू करें। एसपी के निर्देश पर किसी भी थाना क्षेत्र में औचक किया जाएगा। इसको लेकर एसपी द्वारा जिला पुलिस का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया है जिसमें एसपी से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षी समेत टाइगर मोबाइल के जवान भी शामिल होंगे। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा जिस पर लोग अपराध संबंधित सूचना पुलिस को देंगे। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस पहल के सम्बंध में एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि पूरे सरायकेला -खरसावां जिले में अड्डेबाजी, छेड़खानी जैसे अपराध को रोकने के लिए 128 मार्गो को चिन्हित किया गया है जिसमें कुल 146 स्पॉट भी शामिल हैं। उन स्पॉटों पर इस अभियान का मुख्य फोकस रहेगा। बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र को पांच क्लस्टर में विभाजित किया गया है। अभियान के शुरुआत के मौके पर एसडीपीओ संतोष मिश्रा समेत आदित्यपुर, गम्हरिया व आरआईटी थाना प्रभारी के अलावा सभी महिला व पुलिस के जवान शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close