Breaking News

आदित्यपुर के तटीय इलाकों को खरकई नदी के बाढ़ से बचाने के लिए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से मिले पुरेंद्र Purendra met former CM Champai Soren to save the coastal areas of Adityapur from floods of Kharkai river

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों को खड़कई नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सभी नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे का इंबैंकमेंट कराने की मांग को लेकर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को स्वर्णरेखा आईबी में पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने अथवा बाढ़ आने की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम के तटीय इलाकों यथा- आसंगी, बंतानगर एबीसी जोन, बाबाकुटी, वास्तु विहार, राधा स्वामी, कुलूपटांगा, रायडीह बस्ती, राममढ़ैया बस्ती, जयप्रकाश नगर, शांति नगर, हरिओम नगर, मांझी टोला, सालडीह बस्ती, बेलडीह बस्ती आदि इलाकों में बाढ़ का पानी हजारों घरों में घुस जाता है। विगत वर्ष 2008 में आई बाढ़ में तो तटीय इलाकों में काफी क्षति हुई थी। विशेष कर बरसात के दिनों में जब खरकई नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो जाता है। उन्होंने जल संसाधन मंत्री को बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा भाटिया बस्ती के निकट खरकई नदी के नाले पर स्लुईस गेट और नदी के किनारे एंबेंकमेंट का काम हुआ है। साथ ही, आदित्यपुर नगर निगम द्वारा खरकई नदी के किनारे रोड नंबर -7 के निकट नाले पर स्लुईस गेट एवं एंबेंकमेंट का काम हुआ है। उन्होंने शेष बचे खरकई नदी के नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे इमबैंकमेंट का काम करने का निर्देश विभाग को दिए जाने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री से की है, ताकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को खरकई नदी के बाढ़ से निजात दिलाया जा सके। इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं बुके प्रदान कर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का स्वागत किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, मुकेश गिरी आदि भी शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close