आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित आटोक्लस्टर सभागार में पूर्व सैनिकों की संस्था द वारियर्स आफ कोल्हान द्वारा कारगिल युद्ध विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर देशभक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 37, झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा उपस्थित थे। उन्होंने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध से संबंधित आपरेशन विजय एवं परमवीर चक्र विजेताओं में कैप्टन विक्रम बात्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव , राइफलमैन संजय कुमार के शौर्य गाथा पर प्रकाश डाला गया। युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सफेद सागर के तहत पहाड़ों के पीछे अवस्थित पाकिस्तानी सप्लाई डिपो को लड़ाकू विमानों द्वारा ध्वस्त किए जाने का वीडियो भी दिखाया गया। साथ ही, युद्ध के समय भारतीय नौसेना में तैनात रहे कमांडर संजीव रमण ने नौसेना की भूमिका पर प्रकाश डाला।
क्षेत्र के म्यूजिशियन बीजू , देवाशीष, प्रदीप, रवि, संचिता, पूजा, भारती, विनोद साहू, उमेश शर्मा, पीयूष आदि के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभागार देशभक्तिमय बन गया। वहीं विद्या भारती उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व सैनिक हवलदार उदय शंकर वर्मा, नायब सुबेदार पीतवास माझी, कमांडर संजीव रमण को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन, ब्रिगेडियर पीके झा, कर्नल चतुर्वेदी नाथ, समाजसेवी पूरबी घोष, रश्मि साहू , विद्या भारती उच्च विद्यालय के निदेशक सुधांशु सरकार, विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष राजू चौधरी, संतोष सिंह, बबुआ सिंह, ब्रजेश तिवारी, कवि एसएन सिंह आदि उपस्थित थे। मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष एस शेखर ने किया। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव सुधीर कुमार सिंह सहित पूर्व सैनिक कैप्टन अनिल कुमार महतो, देवशरण कुमार सिंह, सुभाष कुमार, नरसिंह दास , विनय कुमार ओझा, विमल कुमार झा , नवीन महतो, सत्यवान महतो, संतोष कुमार शर्मा, मुरारी नायक, संजय कुमार, अमित सिंहदेव, जेवियर स्कूल के एनसीसी टीचर विकास कुमार, अर्का जैन कालेज की गर्ल्स कैडेट एडमिनिस्ट्रेटर खुशबू कुमारी सहित सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स शामिल थे।
0 Comments