●डॉक्टरों की सेवा भावना को भुलाया नही जा सकता- आनंद महतो
जादूगोड़ा : नेशनल डॉक्टर डे के अवसर पर यूसील की मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन यूरेनियम मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद महतो की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के चार चिकित्सकों को समाज में उनके सराहनीय कार्यो, उनकी सेवा भावना, मानवता के प्रति समर्पण और उनके योगदान की सराहना करते हुए पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सम्मानित करने वाले यूनियन प्रतिनिधियों की ओर से प्रशांत महतो, श्याम क्षत्री, सोनाराम हांसदा व चरण किस्कू ने भाग लिया।इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा कि आज डॉक्टर डे है। समाज में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। इस दौरान सम्मानित किए गए चिकित्सकों में नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कंचन भट्टामिश्रा' डॉ0 कल्पना खनरा, डॉ0 निलेश कुमार, डॉ0 पीआर मांझी आदि उपस्थित थे।
0 Comments