पटमदा : बोड़ाम बाजार में स्थित प्रभु जगन्नाथ की मंदिर में पूजा पाठ के साथ रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रथयात्रा प्रभु जगन्नाथ के ठाकुरबाड़ी से मासीबाड़ी तक पहुंची। इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान रथ यात्रा में पुजारी बनमाली बनर्जी के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच शांति जल का छिड़काव भी किया गया। वहीं ग्रामीणों के साथ आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने भी प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचकर प्रभु जगन्नाथ से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उनके साथ आजसू नेता आदित्य महतो, निर्मल सिंह, परमेश्वर महतो, मानिक महतो, लक्ष्मण रूहीदास, समर गोप सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
0 Comments