Breaking News

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले सीओ ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की CO holds meeting with political party representatives on special revision program of voter list

गम्हरिया : मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर गम्हरिया अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कमल किशोर की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ द्वितीय चरण की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी 25 जुलाई से 20 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किए जाएंगे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची के प्रारूप का आम प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें कोई भी मतदाता चाहें तो अपना नाम जांच कर सकते हैं। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बूथ परिवर्तन की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि आदित्यपुर के नियोजनालय भवन की बूथ संख्या 147, 148, 149 एवं 150 को अटल पार्क में शिफ्ट कर चुनाव आयोग को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है। जबकि सामुदायिक सह विकास भवन के  बूथ संख्या 146 में 15 सौ से अधिक मतदाता होने के कारण उससे 160 मतदाताओं को अटल पार्क के बूथ संख्या 148 में शिफ्ट किया गया है। बताया गया कि आगामी शनिवार एवं रविवार को चार चरणों में विशेष अभियान दिवस चला कर नए मतदाताओं को जोड़ने, स्थल परिवर्तन करने, मतदाता सूची से नाम हटाने आदि प्रक्रिया संपादित होगी। इसके तहत 27-28 जुलाई और 3-4 अगस्त 2024 को हर बूथ पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। निर्धारित अवधि में समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। इस दौरान 29 से 2 अगस्त तक विशेष दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, थर्ड जेंडर, आश्रय विहीन मतदाताओं का निबंधन किया जाएगा। बैठक में सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित करना है। इस मौके पर मुखिया सुकुमति मार्डी, राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, श्याम सुंदर मालाकार, झामुमो के जगदीश महतो, राजेश गोप, मंगल मांझी, संजय दास, कांग्रेस के बिरेंद्र कुमार सिंह, गौरी शंकर प्रसाद, दिनेश हांसदा समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close