पटमदा : भाजपा नेता विमल बैठा ने सोमवार को पटमदा बीडीओ पियूषा शालीना डोना मिंज को एक ज्ञापन सौंपकर गांवों में खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराने अन्यथा नया लाइट लगवाने की मांग किया है ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग रात के अंधेरे में सड़कों पर भयमुक्त होकर आवागमन कर सकें। विमल बैठा ने बताया कि 14वें वित्त आयोग (मुखिया फंड) से लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए स्ट्रीट लाइट मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं। अभी बरसात के मौसम में रात के अंधेरे में सांप, बिच्छु आदि जहरीला जीव जंतु निकलते रहता है जिससे हमेशा लोगों का मन में भय बना रहता है। उन्होंने बीडीओ से माचा सीएचसी में स्नेक बाइट उपलब्ध करवाने की मांग भी किया है। इन मांगों को गम्भीरता से लेते हुए बीडीओ ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस दौरान अन्य कई लोग मौजूद थे।
0 Comments