●कंपनी के जीएम मनोज कुमार का फाइल पीएमओ में तकनीकी निदेशक पद पर मंजूरी हेतु भेजी गई
जादूगोड़ा : अनुत्तम मिश्रा को यूसिल काअस्थायी तौर पर तकनीकी निदेशक बनाया गया है। बताया गया है कि कंपनी के जीएम मनोज कुमार का सार्वजनिक उधम चयन समिति (पीईएसवी) द्वारा एक माह पूर्व ही उक्त पद के लिए घोषणा कर दी गई थी। इस बीच उनका फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय के बाद परमाणु ऊर्जा विभाग से मंजूरी के लिए लंबित है। इसमें हो रही देरी को देखते हुए अस्थायी तौर पर श्री मिश्रा को तकनीकी निदेशक के इस महत्वपूर्ण पद पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्री मिश्रा बीते 19 जुलाई' 2023 से इंडियन रेअर अर्थ लिमिटेड, मुंबई में तकनीकी निदेशक के रूप में कार्यरत है। सार्वजनिक उधम चयन समिति ( पीईएसवी) ने उन्हे यूसील के तकनीकी निदेशक का अतिरिक प्रभार सौपा है। बताते चलें कि यूसील के पूर्व तकनीकी निदेशक राजेश कुमार विगत 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे। उसके बाद से यह पद रिक्त पड़ा था।
0 Comments