●इंटक नेत्री मीरा तिवारी का मिला सराहनीय सहयोग
सरायकेला : औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड कंपनी के प्लांट 5 में सिलिकॉन सेफ पैक प्राइवेट लिमिटेड के अन्तर्गत कार्यरत 55 ठेका कामगारों को श्रम अधीक्षक के हस्तक्षेप से उनका हक मिला है। सभी कामगारों द्वारा पिछले दिनों श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर से मिलकर अपने फुल फाइनल सेटलमेंट के लिए आवेदन दिया था। इस पर सोमवार को श्रम अधीक्षक ने त्रिपक्षीय वार्ता की। बताया गया है कि सभी कामगार विगत 8- 9 वर्षों से वहां ठेकेदार के अंदर काम कर रहे थे। बीते जनवरी माह में बिना पूर्व सूचना के ही उन्हें काम से बैठा दिया गया था। उन कामगारों को ठेकेदार द्वारा ना तो फुल सेटलमेंट और ना ही ग्रेच्युटी दी गई थी। कर्मचारियों को उनका पीएफ के साथ तीन माह का वेतन भी नहीं दिया गया था। सभी कामगार अपना फाइनल सेटलमेंट विगत1 3 महीने से मांग रहे थे, लेकिन ठेकेदार द्वारा इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही थी। इसके बाद कामगार एकजुट होकर सरायकेला के श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर के समक्ष न्याय के लिए गुहार लगाया गया। तत्पश्चात, श्रम अधीक्षक ने मामले में त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई। उंक्त वार्ता में सहमति बनने के बाद उन्होंने ठेका कंपनी के प्रबंधक सहमति टीएन पाठक और ऑपरेशन प्रमुख प्रदीप कुमार को हटाए गए सभी कामगारों को उनका पूरा फुल फाइनल सेटलमेंट, छुट्टी, बोनस, ग्रेच्युटी समेत एक महीना का नोटिस पे एक माह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा आगामी 15 दिनों के भीतर सभी कामगारों का फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट कर देने की बात कही गई। कामगारों को उनका हक दिलाने में इंटक नेत्री मीरा तिवारी का अहम योगदान रहा। त्रिपक्षीय वार्ता में कामगारों की ओर से केदार महतो, रोहित, माधव ठाकुर, सपन, सोनाराम, गुरुपदो आदि शामिल थे।
0 Comments